देश की खबरें | सिंधिया, खटीक और बघेल मध्य प्रदेश में जनआशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे

भोपाल,16 अगस्त केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए गए तीन नए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक और एसपीएस बघेल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जनआशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि सिंधिया और बघेल 17 अगस्त से क्रमश: देवास और दतिया से जबकि खटीक 19 अगस्त को ग्वालियर से जनआशीर्वाद यात्रा शुरु करेंगे।

जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान सिंधिया देवास, शाजापुर, खरगोन और इंदौर सहित राज्य के चार जिलों का दौरा करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि खरगोन में वीर मराठा बाजीराव पेशवा की समाधि पर निर्धारित कार्यक्रम में सिंधिया के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होगें। मराठा साम्राज्य के सातवें पेशवा बाजीराव की समाधि खरगोन जिले के रावरखेड़ी में स्थित है।

उत्तर प्रदेश के आगरा से लोकसभा सदस्य बघेल जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान दतिया, ग्वालियर और मुरैना जिलों का दौरा करेंगे और ग्वालियर में देवी अहिल्याबाई होल्कर द्वार के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

खटीक 19 अगस्त को ग्वालियर से यात्रा शुरु करेंगे और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 20 अगस्त को भोपाल पहुंचेंगे।

यात्रा के दौरान खटीक विदिशा, सागर, जबलपुर, दमोह और टीकमगढ़ जिलों का भी दौरा करेंगे, यह यात्रा 24 अगस्त को समाप्त होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)