देश की खबरें | महाराष्ट्र में स्कूल हर संभव सावधानियों के साथ 15 जून से दोबारा खुलेंगे: शिक्षा मंत्री

मुंबई, छह जून महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में हर संभव सावधानी के साथ 15 जून से स्कूल दोबारा खोले जाएंगे।

गायकवाड़ ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थी पिछले दो वर्षों से कभी स्कूल नहीं गए।

मंत्री ने कहा, “स्कूल 15 जून से सभी आवश्यक सावधानियों के साथ खुलेंगे, जो कि स्कूलों को फिर से खोलने (ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद) की तारीख है।”

पिछले दो वर्षों में कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण स्कूल जाने वाले विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं।

विशेष रूप से महाराष्ट्र में हाल के हफ्तों में दैनिक कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। सोमवार लगातार पांचवां दिन था जब राज्य में एक हज़ार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आये ।

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। हालांकि, इनका इस्तेमाल करना अनिवार्य नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)