नयी दिल्ली, 13 दिसंबर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार को कहा कि वह देश में सौर परियोजना को बढ़ावा देने के लिए जर्मन विकास बैंक केएफडब्ल्यू के साथ सात करोड़ यूरो (लगभग 630 करोड़ रुपये) ऋण सुविधा (एलओसी) करार पर हस्ताक्षर करेगा।
एसबीआई ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि समझौते पर 14 दिसंबर को बैंक की अहमदाबाद स्थित आईएफएससी गिफ्ट सिटी शाखा में हस्ताक्षर किए जाएंगे।
एलओसी का उद्देश्य भारत में सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) परियोजनाओं का समर्थन करना है।
देश के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई का सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 9.13 प्रतिशत बढ़कर 16,099.58 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 14,752 करोड़ रुपये थी।
एकल आधार पर, इसने 14,330.02 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 13,264.52 करोड़ रुपये का हुआ था।
बैंक ने समीक्षाधीन तिमाही में 1.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कुल आय दर्ज की, जो एक साल पहले की समान अवधि में 88,733 करोड़ रुपये थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)