जरुरी जानकारी | एसबीआई ने अवसंरचना बॉन्ड से 10,000 करोड़ रुपये जुटाए

नयी दिल्ली, 18 नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सातवां अवसंरचना बॉन्ड जारी कर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एसबीआई ने कहा कि को अपने सातवें अवसंरचना बॉन्ड के जरिये 7.23 प्रतिशत की कूपन दर पर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए है। इस निर्गम को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और 11,500 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं। इसे 5,000 करोड़ रुपये के आधार निर्गम आकार के मुकाबले दोगुना से अधिक अभिदान मिला।

प्राप्त बोलियों की कुल संख्या 85 थी, जो बोलियों की विविधता के साथ व्यापक भागीदारी को दर्शाती है।

एसबीआई ने कहा, ‘‘ निवेशक भविष्य निधि, पेंशन फंड, बीमा कंपनियां, म्यूचुअल फंड आदि आदि क्षेत्र से थे। बॉन्ड से प्राप्त राशि का इस्तेमाल बुनियादी ढांचा और किफायती आवास खंड के वित्तपोषण के लिए दीर्घकालिक संसाधनों को बढ़ाने में किया जाएगा।’’

प्रतिक्रिया के आधार पर, बैंक ने 15 वर्ष की अवधि के लिए सालाना देय 7.23 प्रतिशत की कूपन दर पर 10,000 करोड़ रुपये स्वीकार करने का निर्णय लिया है। इसको स्थिर दृष्टिकोण के साथ ‘एएए’ रेटिंग दी गई है।

एसबीआई के चेयरमैन सी. एस. शेट्टी ने कहा कि इस निर्गम से अन्य बैंकों को भी लंबी अवधि के बॉन्ड जारी करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)