इंदौर (मध्यप्रदेश), तीन अक्टूबर हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर के बारे में कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि कई मुद्दों पर
सावरकर के विचार अलग होंगे, लेकिन कांग्रेस नेताओं को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के अपमान का कोई अधिकार नहीं है।
राव ने दावा किया है कि सावरकर मांस खाते थे और गौ वध के खिलाफ नहीं थे।
इस बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर को कांग्रेस नेता इस तरह बदनाम न करें। पूरे देश में सावरकर का सम्मान किया जाता है। कई मुद्दों पर उनके विचार अलग होंगे, लेकिन कांग्रेस नेताओं को उनका अपमान करने का अधिकार नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि वह देशी गाय को ‘‘राज्य माता-गोमाता’’ घोषित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार को धन्यवाद देते हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘गाय पूरे देश के लिए गोमाता है। हम शुरू से चाहते हैं कि पूरे देश में गोवध पर प्रतिबंध लगना चाहिए।’’
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले भाजपा को झटका देते हुए वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अशोक तंवर की कांग्रेस में वापसी पर हुसैन ने कहा कि इस पालाबदल से भाजपा पर कोई फर्क नहीं पडे़गा।
उन्होंने कहा,‘‘हमें नहीं पता था कि तंवर का मन इतना भटकता है। वह दिन भर भाजपा का प्रचार करते रहे और शाम को कांग्रेस की गोद में फिर से बैठ गए।’’
तंवर इस वर्ष की शुरुआत में भाजपा में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने मई में सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा के खिलाफ चुनाव लड़ा था। भाजपा ने सिरसा से निवर्तमान सांसद सुनीता दुग्गल का टिकट काटकर तंवर को उम्मीदवार बनाया था।
हुसैन ने कहा, ‘‘अगर तंवर की राजनीति में वजन होता, तो वह पिछला लोकसभा चुनाव जीत जाते।’’
उन्होंने कांग्रेस पर हरियाणा को बांटने की पूरी कोशिश करने का आरोप लगाया और दावा किया कि इस सूबे की सारी बिरादरियों के समर्थन से भाजपा विधानसभा चुनाव जीतेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)