खेल की खबरें | सौराष्ट्र ने पहली पारी की बढ़त हासिल की

राजकोट, 16 फरवरी गत चैम्पियन सौराष्ट्र ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच के पहले दिन मणिपुर को पहली पारी में 142 रन पर समेटने के बाद कार्यवाहक कप्तान अर्पित वसावडा के अर्धशतक की बदौलत स्टंप तक पहली पारी की बढ़त हासिल कर ली।

स्टंप तक सौराष्ट्र ने तीन विकेट पर 153 रन बनाकर 11 रन की बढ़त हासिल कर ली।

घरेलू टीम के गेंदबाजों ने परिचित परिस्थितियों का फायदा उठाकर मणिपुर को पहली पारी में 45 ओवर में 142 रन के स्कोर पर समेट दिया।

अनुभवी बायें हाथ के स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने चार विकेट झटके।

मणिपुर के लिए सलामी बल्लेबाज अल बाशिद मोहम्मद (51 रन) और कप्तान एल केशांगबाम (61 रन) ही दौरा करने वाली टीम के दो खिलाड़ी थे जो अच्छी शुरूआत कर पाये। लेकिन 33 साल के जडेजा ने इन दोनों के विकेट झटक लिये जिससे मेहमान टीम फिर टूर्नामेंट में लचर स्कोर पर सिमट गयी।

जडेजा ने 62 रन देकर चार विकेट झटके और चेतन सकारिया ने तीन विकेट चटकाये।

नियमित कप्तान जयदेव उनादकट चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे जिससे वसावडा कार्यवाहक कप्तान की भूमिका में उतरे।

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरने का फैसला किया।

सौराष्ट्र ने सलामी बल्लेबाज केविन जिवरजानी (09) और पिछले मैच के शतकवीर शेल्डन जैक्सन (20) के विकेट जल्दी गंवा दिये जिसके बाद सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई (48) ने पारी को संभाला।

देसाई और वसावड़ा ने मिलकर 106 रन की साझेदारी निभायी जिससे टीम ने तीन विकेट पर 141 रन बना लिये।

पांच ओवर बाद दिन का खेल समाप्त कर दिया गया और सौराष्ट्र ने बढ़त बना ली।

जमशेदपुर में सभी की निगाहें इस पर लगी थी कि देश के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज इशान किशन झारखंड के अंतिम एकादश में होंगे या नहीं। लेकिन वह इस मैच में खेलने नहीं उतरे।

झारखंड की टीम पहले दिन पहली पारी में महज 188 रन पर सिमट गयी जिसमें उसके लिए उत्कर्ष सिंह 43 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। सौरभ तिवारी ने 42 रन का योगदान दिया।

स्टंप तक राजस्थान ने 29 ओवर खेलकर दो विकेट पर 79 रन बना लिये थे। सुमित गोदारा 37 रन बनाकर खेल रहे हैं।

दिल्ली में महाराष्ट्र ने सेना के खिलाफ रूतुराज गायकवाड की 92 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में 79 ओवर में 225 रन बनाये जिसमें दिग्विजय पाटिल ने 42 रन का योगदान दिया।

सेना ने दिन का खेल खत्म होने तक नौ ओवर में बिना विकेट खोए 27 रन बना लिये।

नागपुर में हरियाणा के खिलाफ विदर्भ ने ध्रुव शोरे (78), अक्षय वाडकर (62), यश राठौड़ (नाबाद 68) और आदित्य सरवटे (नाबाद 74) के अर्धशतकों से स्टंप तक पांच विकेट गंवाकर 313 रन बना लिये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)