खेल की खबरें | सतीश, आकर्षी जर्मन ओपन के दूसरे दौर में

मुलहेम अन डेर रूर (जर्मनी), 28 फरवरी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों सतीश कुमार करूणाकरण और आकर्षी कश्यप ने बुधवार को यहां जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: पुरुष और महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई।

दुनिया के 50वें नंबर के खिलाड़ी सतीश ने इजराइल के दुनिया के 45वें नंबर के खिलाड़ी मिशा जिल्बरमैन को पहले दौर के मुकाबले में 21-18 19-21 21-19 से हराया। वह अगले दौर में आयरलैंड के एनहाट एनगुएन से भिड़ेंगे।

आकर्षी ने भी पहले दौर के कड़े मुकाबले में यूक्रेन की पोलिना बुहरोवा को 63 मिनट में 21-23 21-17 21-11 से हराया।

दुनिया की 43वें नंबर की खिलाड़ी आकर्षी अगले दौर में डेनमार्क की छठी वरीय मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ेंगी।

महिला युगल में पंडा बहनें रुतपर्णा और स्वेतपर्णा जर्मनी की एमेली लीहमैन और कारा साइब्रेट के खिलाफ 17-21 21-10 14-21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।

असित सूर्या और अमृता प्रमुतेश को गोह सून हुआत और लाइ शिवोन जेमी की मलेशिया की चौथी वरीय जोड़ी के खिलाफ 12-21 11-21 से हार झेलनी पड़ी।

त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने सू यिन हुई और लिन जीह युन की चीनी ताइपे की जोड़ी को 18-21 21-11 21-13 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)