
छत्रपति संभाजीनगर, एक अप्रैल महाराष्ट्र के बीड जिले के मसाजोग गांव में मारे गए सरपंच संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख ने मंगलवार को कहा कि पुलिस को धाराशिव जिले में मृत पाई गई एक महिला से संबंधित जानकारी साझा करनी चाहिए।
धाराशिव जिले की पुलिस ने बताया कि महिला करीब एक सप्ताह पहले कलंब कस्बे के द्वारका नगर इलाके में अपने घर में मृत पाई गई थी। महिला की मौत के बारे में तब पता चला जब पड़ोसियों ने उसके घर से दुर्गंध आने पर पुलिस को फोन किया था।
पुलिस ने यह भी कहा था कि धाराशिव में मृत पाई गई महिला का सरपंच देशमुख की हत्या से कोई संबंध नहीं है जबकि भ्रष्टाचार रोधी कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने यह दावा किया था कि बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख की हत्या के मामले में महिला को झूठा फंसाया गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई।
सामाजिक कार्यकर्ता दमानिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि देशमुख को अनैतिक कार्य के मामले में फंसाने के लिए इस महिला को शामिल किया गया था और पिछले साल दिसंबर में सरपंच की हत्या के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की थी।
बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख को पिछले साल नौ दिसंबर को कथित तौर पर एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली को रोकने का प्रयास करने पर अगवा कर लिया गया था और उन्हें यातनाएं देकर मार डाला गया था।
सरपंच देशमुख के भाई धनंजय देशमुख ने मसाजोग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘अगर कलंब में मृत पाई गई महिला से संतोष देशमुख की हत्या के मामले में पूछताछ की गई थी तो पुलिस को जांच के तथ्यों के साथ-साथ उसकी (महिला) मौत के कारणों के बारे में भी बताना चाहिए। हमने धाराशिव पुलिस से जानकारी मांगी है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कल उपमुख्यमंत्री अजित पवार बीड आ रहे हैं और गांव का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात करेगा और जेल में हुई घटनाओं के बारे में बात करेगा...(सरपंच हत्या) मामले के आरोपियों को बीड से बाहर स्थानांतरित किया जाना चाहिए।’’
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड सहित आठ लोगों को अब तक इस मामले में गिरफ्तार किया गया है और उन पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) की धाराएं लगाई गई हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)