खेल की खबरें | सरफराज, तलत की न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए पाकिस्तान टीम में वापसी

क्राइस्टचर्च, छह दिसंबर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद और आलराउंडर हुसैन तलत की न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए रविवार को पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम में वापसी हुई।

तलत ने अपना पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय पिछले साल फरवरी में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था जबकि पूर्व कप्तान सरफराज ने जिंबाब्वे के खिलाफ श्रृंखला से बाहर रहने के बाद टीम में दोबारा जगह बनाई है।

यह भी पढ़े | Ind vs Aus 2nd T20 2020: सिडनी में विराट कोहली ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता.

मुख्य कोच मिसबाह उल हक और कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान शाहीन्स के कोच इजाज अहमद के साथ सलाह मशविरे के बाद टीम को अंतिम रूप दिया। इजाज ने भी न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 17 दिसंबर से वानगेराई में होने वाले चार दिवसीय मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम को अंतिम रूप दिया।

मिसबाह ने बयान में कहा, ‘‘टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए हमने उस टीम को बरकरार रखा है जो पिछले कुछ समय से साथ खेल रही है। टीम में युवा, प्रतिभावान और शीर्ष स्तर का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं जो टीम में अपनी जगह पक्की करने और अपना नाम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

यह भी पढ़े | How To Watch India vs Australia 2nd T20 2020 Live: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को आप SonyLIV and Sony SIX पर ऐसे देख सकते हैं लाइव.

पाकिस्तान और पाकिस्तान शाहीन्स की टीम के क्राइस्टचर्च में 14 दिन का पृथकवास पूरा होने के बाद मंगलवार को क्वीन्सटाउन रवाना होने का कार्यक्रम है।

टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के बाद इमाद वसीम बिग बैश लीग में खेलने के लिए 23 दिसंबर को आस्ट्रेलिया रवाना होंगे जबकि मोहम्मद हफीज 24 दिसंबर को पाकिस्तान रवाना होंगे।

टी20 टीम में जगह नहीं बना पाने वाले पाकिस्तान की टेस्ट टीम के खिलाड़ी पाकिस्तान शाहीन्स टीम के साथ टेस्ट क्रिकेट की तैयारी करेंगे।

टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए पाकिस्तान टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हैदर अली, हारिस राऊफ, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनेन, मोहम्मद मुसा खान, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान कादिर और वहाब रियाज।

पाकिस्तान शाहीन्स टीम: रोहेल नजीर (कप्तान), आबिद अली, अमद बट, अजहर अली, दानिश अजिज, फवद आलम, हारिस सोहेल, इमाद उल हक, इमरान बट, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शान मसूद, सोहेल खान, यासिर, जाफर गौहर और जीशान मलिक।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)