मुंबई, पांच अगस्त प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने उनका समर्थन करने के लिए विपक्षी दलों का आभार जताया है।
कथित धन शोधन मामले में वर्तमान में राउत ईडी की हिरासत में हैं।
शिवसेना सांसद एवं प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को राउत के हस्ताक्षर वाला पत्र जारी किया। इस पत्र में राउत ने उनके साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, द्रमुक, माकपा समेत सभी विपक्षी दलों का आभार जताया।
ईडी ने पात्रा चॉल पुनर्विकास में अनियमितता से जुड़े मामले में शिवसेना के राज्यसभा सदस्य राउत को एक अगस्त को गिरफ्तार किया था। बृहस्पतिवार को एक अदालत ने राउत की हिरासत अवधि आठ अगस्त तक बढ़ा दी थी।
राउत ने पत्र में कहा, ‘‘सबसे कठिन समय आपको दिखाता है कि आपके विश्वसनीय सहयोगी कौन हैं। केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के जरिये मेरे खिलाफ किए गए राजनीतिक रूप से प्रेरित हमले के दौरान, मुझे दिए गए भारी समर्थन के लिए मैं आभारी हूं। जो सही है, उसके लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘न तो मैं दबाव में झुकूंगा और न ही यह इस लड़ाई को जारी रखने के मेरे संकल्प को तोड़ पाएगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)