जरुरी जानकारी | सेल का मुनाफा चौथी तिमाही में दो प्रतिशत घटकर 1,126 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 20 मई सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ दो प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 1,126.68 करोड़ रुपये रहा है। सेल ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बताया कि कच्चे माल की कीमतों में तेजी के चलते उसका मुनाफा प्रभावित हुआ।

इससे एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 1,159.21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व घटकर 27,958.52 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे एक साल पहले 29,130.66 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सेल का शुद्ध लाभ बढ़कर 3,066.67 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,176.53 करोड़ रुपये था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर एक रुपये के अंतिम लाभांश को भी मंजूरी दी।

सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि घरेलू बाजार मांग में लगातार वृद्धि को दर्शाते हुए काफी मजबूत बने हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)