भारतीय इस्पात प्राधिकरण लि. (सेल) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 436.52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी की जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 27,007.02 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 17,097.57 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाहीन तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 21,289 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 16,733.63 करोड़ रुपये था।
वही एकल आधार पर कंपनी को जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही में 4,303.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। एक साल पहले इसी अवधि में यह 393.32 करोड़ रुपये था।
इसके अलावा कंपनी के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए 4 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी भी दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)