नयी दिल्ली, 10 अगस्त सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सेल ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 79 प्रतिशत घटकर 804.50 करोड़ रुपये रह गया।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने शेयर बाजारों को बताया कि 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में उसने 3,897.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 24,199.51 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे एक साल पहले समान अवधि में 20,754.75 करोड़ रुपये थी।
अप्रैल-जून, 2022 के दौरान कंपनी का खर्च बढ़कर 23,295.23 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 15,604.07 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने एक अलग बयान में कहा कि उसका कच्चे इस्पात का उत्पादन जून तिमाही में 43.3 लाख टन रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 37.7 लाख टन था।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की बिक्री घटकर 31.5 लाख टन रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 33.3 लाख टन थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)