नयी दिल्ली, 12 फरवरी सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत घटकर 422.92 करोड़ रुपये रहा है।
इस्पात बनाने वाली कंपनी ने बताया कि मुख्य रूप से आमदनी में कमी के चलते उसका शुद्ध लाभ घटा।
इससे पिछले साल की अक्टूबर-दिसंबर अवधि के दौरान कंपनी ने 542.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय गिरकर 23,492.33 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 25,140.16 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का खर्च 23,140.81 रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 24,825.11 करोड़ रुपये था।
सेल के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति इक्विटी शेयर एक रुपये का अंतरिम लाभांश भी घोषित किया है। अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए 20 फरवरी को रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)