सहारनपुर, 26 नवंबर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बृहस्पतिवार की रात एक प्रेमी युगल ने जहर खा लिया जिससे युवती की मौत हो गई जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने शुक्रवार को ‘पीटीआई- ’ को बताया कि जिले के थाना सरसावा के अन्तर्गत एक गांव निवासी दलित युवती का थाना नागल के ग्राम नैनसोब निवासी एक अन्य संप्रदाय के युवक से कथित प्रेम संबंध चल रहा था. यह भी पढ़ें : अत्यधिक मानसिक और मनोवैज्ञानिक आघात में थे नरेंद्र गिरि: चार्जशीट
परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने युवती पर बंदिशे लगा दी.