देश की खबरें | शिअद ने संशोधित एपीएमसी कानून को वापस लेने के लिए विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर चेतावनी दी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 12 अक्टूबर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को राज्य के संशोधित एपीएमसी कानून को वापस लेने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की खातिर सात दिनों का अल्टीमेटम दिया है।

पार्टी ने कहा कि शिअद ने मांग की है कि राज्य को प्रधान बाजार क्षेत्र के तौर पर अधिसूचित किया जाए ताकि तीन कृषि कानूनों को बेअसर किया जा सके।

यह भी पढ़े | Chhattisgarh- Gujarat Bypolls 2020: छत्तीसगढ़ और गुजरात विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित की उम्मीदवारों के नाम.

इसने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने विधानसभा का सत्र आहूत करने से इंकार किया तो पार्टी उनके आवास का ‘घेराव’ करेगी। इस बारे में पार्टी की कोर समिति की बैठक में निर्णय किया गया जो फैसला लेने वाला सर्वोच्च निकाय है।

बैठक की अध्यक्षता शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने की।

यह भी पढ़े | Hathras Case: हाथरस पीड़िता को न्याय की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर निकाला ‘इंसाफ कैंडल मार्च’.

शिअद प्रमुख के प्रधान सलाहकार हरचरण बैंस ने कहा, ‘‘भारत सरकार के किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ स्पष्ट रूख अपनाने से मुख्यमंत्री द्वारा लगातार इंकार करने के कारण अमरिंदर सिंह को अल्टीमेटम देना आवश्यक हो गया था। साथ ही पूरे राज्य को प्रधान बाजार क्षेत्र घोषित करने से इंकार कर रहे हैं जहां केंद्र के कानून लागू नहीं होंगे।’’

बैंस ने कहा कि सत्र बुलाने पर मुख्यमंत्री के रोजाना ‘‘ना- नुकुर’’ करने के कारण पार्टी ने अल्टीमेटम दिया है।

शिअद राज्य सरकार से कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) कानून 2017 को वापस लेने की मांग करती रही है। अकालियों के मुताबिक एपीएमसी कानून में वे सभी प्रावधान हैं जो नये कृषि कानूनों में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)