देश की खबरें | शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को पीजीआईएमईआर से छुट्टी मिली

चंडीगढ़, सात जून पेट संबंधी समस्याओं की शिकायत के बाद सोमवार को यहां पीजीआईएमईआर में भर्ती कराए गए शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को आज छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के एडवांस कार्डियक सेंटर में 94 वर्षीय बादल को भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बताया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री को मंगलवार अपराह्न अस्पताल से छुट्टी दी गई।

सूत्रों ने बताया कि बादल ने पेट संबंधी कुछ समस्याओं की शिकायत की थी और उन्हें एक बार उल्टी भी हो गई थी, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि रात भर निगरानी में रखने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

इस साल की शुरुआत में, बादल कोविड-19 की चपेट में आ गए थे। फरवरी में, उन्हें कोविड के बाद स्वास्थ्य जांच के लिए मोहाली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था। उनकी हृदय और फेफड़ों संबंधी जांच भी हुई थी।

इससे पहले, बादल को 24 जनवरी को लुधियाना के एक अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, जहां उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद भर्ती कराया गया था।

बादल पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)