एंड्रीवा 2019 में कोको गॉफ के बाद विंबलडन में महिलाओं के चौथे दौर में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं। वह इस साल के अपने पहले बड़े टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में तीसरे दौर में पहुंचीं थी।
एंड्रीवा ने दूसरे सेट में 4-1 से पिछड़ने के बावजूद 22वीं वरीयता प्राप्त अनास्तासिया पोटापोवा को 6-2, 7-5 से हराया।
उन्होंने इस जीत के बाद कहा, ‘‘ मैं 1-4 से पिछड़ रही थी, ऐसे में यह जीत शानदार है। ’’
एंड्रीवा के सामने अब 25वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की खिलाड़ी मेडिसन कीज की चुनौती होगी।
एंड्रीवा की जीत से पहले चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा विम्बलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी बनी। वोंड्रोसोवा ने 32वीं वरीयता प्राप्त मैरी बौजकोवा को 2-6, 6-4, 6-3 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में वोंड्रोसोवा को जेसिका पेगुला से भिड़ना होगा। चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका की पेगुला ने लेस्या त्सुरेंको 6-1, 6-3 से मात दी।
पुरुषों में 21वीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव भी चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहे। फ्रांसिस टियाफो के खिलाफ शनिवार को शुरू हुआ उनका मुकाबला रविवार को खत्म हुआ। दिमित्रोव ने इस मैच को 6-2, 6-3, 6-2 से जीता।
वह अगले दौर में छठी वरीयता प्राप्त होग्लर रूने का सामना करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)