विदेश की खबरें | रूसी हमले पूर्वी हिस्से में और तेज हो गए : यूक्रेन

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बुचा जैसे उन शहरों के दौरे के समय बरती गई क्रूरता की निंदा की, जहां से रूसी सैनिकों के वापस जाने पर नागरिकों के सामूहिक नरसंहार के सबूत मिले। यूक्रेन की तरफ से उम्मीद से अधिक कड़ा प्रतिरोध करने पर रूसी सेना को लौटना पड़ा था।

राजधानी कीव पर कब्जा करने में नाकाम रूस को अपनी सेना को दोबारा संगठित करना पड़ा। इसके बाद रूस ने अपना ध्यान पूर्वी यूक्रेन के औद्योगिक केंद्र को निशाना बनाना शुरू किया, जहां युद्ध अब भी जारी है।

यूक्रेन की सेना ने कहा कि डोनबास के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से भीषण युद्ध जारी है। उपग्रह से ली गई तस्वीरों से भी पता चलता है कि मारियुपोल में बमबारी से नये नुकसान हुए हैं।

यूक्रेन के प्रशासन ने कहा कि है कि दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर में अब भी रह रहे उसके नागरिकों को खतरनाक रूप से अस्वच्छ परिस्थिति का समाना करना पड़ रहा है, जबकि दो महीने की घेराबंदी के कारण बहुत से मृतकों को दफनाया नहीं जा सका है।

कीव के उपनगरीय इलाके इरपिन में बमबारी के बाद पहुंचे गुतारेस ने कहा, ‘‘जहां भी युद्ध होता है, सबसे अधिक कीमत आप नागरिकों को चुकानी पड़ती है।’’

बुचा में गुतारेस ने कहा, ‘‘ जब हम युद्ध अपराधों की बात करते हैं, तो हम यह नहीं भूल सकते कि सबसे खराब अपराध खुद युद्ध है।’’

फिलहाल खार्कीव और दोनेत्स्क में रूस और यूक्रेन की सेना में भीषण जंग जारी है। लुहांस्क के गवर्नर सेरही हैदाई ने कहा कि उनके इलाके समेत डोनबास में रूस की ओर से भारी बमारी की जा रही है।

इस बीच यूक्रेन ने सहयोगी देशों से और अधिक सैन्य उपकरण भेजने का आग्रह किया है ताकि वह अपनी लड़ाई जारी रख सके। नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘‘अब तक नाटो सहयोगियों ने यूक्रेन को सैन्य सहायता के रूप में कम से कम आठ अरब अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया है। हम यूक्रेन के लिए अपने समर्थन को और आगे बढ़ाने के महत्व को समझते हैं।’’

रूस को यूक्रेन से जंग में अपने भारीभरकम युद्धपोत के नष्ट होने का अपमानजनक नुकसान उठाना पड़ा है। लेकिन ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी नौसेना में यूक्रेन के तटीय लक्ष्यों पर हमला करने की क्षमता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)