![Russia: 17 लोगों को लेकर उड़ा छोटा विमान Siberia में लापता Russia: 17 लोगों को लेकर उड़ा छोटा विमान Siberia में लापता](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/01/Woman-jailed-for-opening-plane-door-mid-air-380x214.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट्स: ANI)
रूसी आपातकालीन मंत्रालय की क्षेत्रीय शाखा ने कहा कि एएन-28 विमान शुक्रवार को पश्चिमी साइबेरिया के टोम्स्क क्षेत्र में गायब हो गया. आपातकालीन कार्यालय ने कहा कि विमान में चार बच्चों समेत 14 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार हैं. अधिकारियों ने कहा कि तलाश का काम जारी है.
एएन-28 सोवियत डिजाइन वाला टर्बोप्रॉप विमान है जो छोटी दूरी की उड़ान के लिये इस्तेमाल किया जाता है.
रूस और कुछ अन्य देशों में कई बजट एयरलाइंस द्वारा इनका इस्तेमाल किया जाता है.