
यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि 85 शहीद ड्रोन और अन्य प्रकार के ड्रोन ने खारकीव शहर और दूसरे इलाकों को निशाना बनाया। हालांकि वायु रक्षा प्रणाली ने 40 ड्रोन को रोक दिया।
खारकीव सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में से एक रहा है, जहां दो रिहाइशी जिलों में 17 ड्रोन हमले हुए। खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने यह जानकारी दी।
तेरेखोव ने टेलीग्राम पर लिखा, “वे साधारण स्थान हैं, जहां आम लोग शांतिपूर्ण तरीके से रह रहे हैं। उन्हें निशाना नहीं बनाना चाहिए था।”
स्थानीय प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनिहुबोव के अनुसार तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि कम से कम 60 लोग घायल हैं। घायलों में दो से 15 साल की उम्र के नौ बच्चे भी शामिल हैं।
हाल के महीनों में खारकीव को बार-बार निशाना बनाया गया है। रूस ने इस क्षेत्र में असैन्य बुनियादी ढांचे पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं।
रूस की सेनाओं ने हाल के दिनों में बड़ी संख्या में ड्रोन और मिसाइलों की तैनाती की है।
इन हमलों से पहले सोमवार को लगभग 500 ड्रोन हमले और मंगलवार की रात में 315 ड्रोन और सात मिसाइल हमले हुए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)