विदेश की खबरें | रूस ने यूक्रेन के दो बड़े शहरों पर हवाई हमले किए, चार लोगों की मौत
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि यूक्रेन के उत्तर पूर्व में खारकीव में एक घर को निशाना बनाते हुए रूस की ओर से तड़के करीब तीन बजे किए गए हवाई हमले में चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हमले में आसपास के लगभग 20 घरों को भी नुकसान हुआ है।

मेयर इहोर तेरेखोव ने बताया कि इससे कुछ घंटों पहले रूस ने खारकीव शहर के केंद्र में ऐतिहासिक डेरजप्रोम इमारत पर बम गिराया था, जिसमें सात लोग घायल हो गए। ‘पैलेस ऑफ इंडस्ट्री’ कहलाने वाली डेरजप्रोम इमारत यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में आधुनिक वास्तुकला के उदाहरण के तौर पर दर्ज है।

कीव में अधिकारियों ने बताया कि रूस की ओर से किए गए ड्रोन हमले को उन्होंने नाकाम कर दिया लेकिन उनका मलबा गिरने से छह लोग घायल हो गए।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की मंगलवार को रेक्जाविक में डेनमार्क, आइसलैंड, फिनलैंड, नॉर्वे और स्वीडन के नेताओं के साथ एक बैठक में इस नए खतरे के बारे में चर्चा करेंगे।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)