Mohammed Shami Village Stadium: उत्तर प्रदेश में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पैतृक गांव में बनेगा ग्रामीण स्टेडियम

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पैतृक गांव सहसपुर अलीनगर में ग्रामीण स्टेडियम बनाया जाएगा. अमरोहा के जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार त्यागी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

Mohammed Shami (Photo : X)

लखनऊ, 18 नवंबर: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पैतृक गांव सहसपुर अलीनगर में ग्रामीण स्टेडियम बनाया जाएगा. अमरोहा के जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार त्यागी ने शनिवार को यह जानकारी दी. त्यागी ने कहा कि प्रयास किए जाएंगे कि इस स्टेडियम की आधारशिला के कार्यक्रम में उपलब्ध होने पर शमी को आमंत्रित किया जाए. सहसपुर अलीनगर में बनने वाला यह स्टेडियम 1.092 हेक्टेयर में बनेगा.

त्यागी ने पीटीआई को बताया, ‘‘सहसपुर अलीनगर में ग्रामीण स्टेडियम और खुला जिम बनेगा. यह 1.092 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगा. ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण में लगभग पांच करोड़ रुपये का खर्चा आएगा.’’ उन्होंने हालांकि कहा कि स्टेडियम की आधारशिला के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है. यह पूछने पर कि क्या शमी के माता-पिता को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जाएगा, त्यागी ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर उन्हें आमंत्रित किया जाएगा और प्रयास किए जाएंगे कि उपलब्ध होने पर शमी को भी आमंत्रित किया जाए.’’

अमरोहा के जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार राज्य के 20 जिलों में ग्रामीण स्टेडियम बनाए जाएंगे. शमी ने विश्व कप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और छह मैच में 5.01 की इकोनॉमी रेट से 23 विकेट चटकाकर भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने तीन बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए हैं. उन्होंने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में हुए सेमीफाइनल में सात विकेट हासिल किए थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\