जरुरी जानकारी | रुपया 38 पैसे चढ़कर 81.30 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 12 जनवरी अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के रुख के चलते बृहस्पतिवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसे की तेजी के साथ 81.30 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की सतत धन निकासी से रुपये के लाभ पर कुछ अंकुश लग गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.54 पर मजबूत खुला लेकिन यह तेजी कायम नहीं रह सकी और दिन के कारोबार में यह 81.74 के निचले स्तर को छू गया। रुपया अंत में अपने पिछले बंद भाव से 38 पैसे की तेजी दर्शाता 81.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 81.68 पर बंद हुआ था।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स एवं सर्राफा विश्लेषक गौरंग सोमैया ने कहा, ‘‘रुपया सीमित दायरे में मजबूत हुआ। अमेरिका और भारत के मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले इसमें उतार-चढ़ाव कम था।’’

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले बाजार भागीदारों ने सतर्कता बरती।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत घटकर 103.01 रह गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.92 प्रतिशत घटकर 83.44 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 147.47 अंक की गिरावट के साथ 59,958.03 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बुधवार को शुद्ध रूप से 3,208.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)