मुंबई, 28 अक्टूबर विदेशी कोषों की आवक के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे बढ़कर 73.65 के स्तर पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया एक सीमित दायरे में काम कर रहा था। डॉलर के मुकाबले रुपया 73.70 के स्तर पर खुला और पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 73.65 के स्तर पर आ गया।
यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर : पुलिस.
रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.71 पर बंद हुआ था।
आईएफए ग्लोबल के संस्थापक और सीईओ अभिषेक गोयनका ने कहा कि दिन के कारोबार के दौरान रुपये के 73.65-74.05 के दायरे में रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़े | BSSC Inter Level Main Exam Date 2020: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बदली इंटर लेवल मुख्य परीक्षा की तारीख.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 3,514.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत बढ़कर 93.09 पर था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)