Rupee vs Dollar: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे चढ़कर 82.81 पहुंचा

विदेशी कोषों की लिवाली और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की तेजी के साथ 82.81 के स्तर पर पहुंच गया.

Rupee vs Dollar: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे चढ़कर 82.81 पहुंचा
(Photo Credit : Twitter)

मुंबई, 23 मई: विदेशी कोषों की लिवाली और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की तेजी के साथ 82.81 के स्तर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था, क्योंकि डॉलर की मजबूती रुपये की बढ़त को सीमित कर रही है. यह भी पढ़ें: Share Market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 234 अंक चढ़ा

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.82 पर खुला और फिर अपने पिछले बंद भाव से तीन पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 82.81 पर पहुंच गया. रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 82.84 पर बंद हुआ था. इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़कर 103.27 पर पहुंच गया.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.36 प्रतिशत बढ़कर 76.26 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 922.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

ट्रंप ने अमेरिका में शुरू की 'लाडला बच्चा योजना'? हर नवजात को मिलेगा 1,000 डॉलर का निवेश फंड, जानें इस स्कीम के बारे में सबकुछ

Padma Shri Dr Dawar Passes Away: 20 रुपये में इलाज करने वाले डॉक्टर पद्मश्री डॉ. एमसी डाबर का निधन, जबलपुर ने खोया अपना मसीहा

E-Commerce: ई-कॉमर्स 2030 तक भारत के 1 ट्रिलियन डॉलर के डिजिटल अवसर को देगा बढ़ावा; रिपोर्ट

Multibagger Stock: इस मल्टीबैगर स्टॉक में बंपर तेजी, प्रमोटरों के इस कदम से शेयर बना रॉकेट!

\