मुंबई, नौ मार्च घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार बढ़त के साथ शुरू होने से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। शुरुआती दौर में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 18 पैसे बढ़कर 73.07 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा में 73.16 रुपये प्रति डालर के भाव पर कारोबार की शुरुआत हुई। इसके कुछ ही देर बाद यह और बढ़कर 73.07 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। यह दर पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे ऊंची रही।
इससे पहले सोमवार को डालर के मुकाबले रुपया 73.25 पर बंद हुआ था।
इस दौरान घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 373.32 अंक ऊंचा रहकर 50,813.39 अंक और व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक 107.25 अंक ऊंचा रहकर 15,064.15 अंक पर चल रहा था।
इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती आंकने वाला डालर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 92.33 अंक पर पहुंच गया।
रिलायंस सिक्युरिटीज ने अपने एक शोध नोट में कहा है, ‘‘मंगलवार सुबह एशियाई कारोबार में अमेरिकी मुद्रा मजबूत रही। बॉंड प्राप्ति बढ़ने और अमेरिका में महामारी से जल्द ही आर्थिक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद से यह स्थिति बनी है। लेकिन कच्चे तेल के ऊंचे दाम और अमेरिकी मुद्रा में जारी मजबूती से रुपये की मजबूती सीमित दायरे में रह सकती है।’’
बहरहाल, ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.78 प्रतिशत बढ़कर 68.77 डालर प्रति बैरल पर चल रहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)