जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे चढ़ा

मुंबई, 16 दिसंबर विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे चढ़कर 73.48 के स्तर पर गया।

कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी ने भी घरेलू मुद्रा का समर्थन किया।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर निशाना, कहा-वो लोग विरोध कर रहे हैं जिन्हें ये पता नहीं कि प्याज जमीन के ऊपर होता है या नीचे, राहुल गांधी बता दे कि भिंडी कैसे लगती है.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.49 पर खुला और बढ़त दर्ज करते हुए 73.48 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की वृद्धि दर्शाता है।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे की गिरावट के साथ 73.63 पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े | SBI alert! मेंटेनेस गतिविधि के कारण इन ग्राहकों के लिए एसबीआई की सेवाएं दो दिनों तक निलंबित रहेंगी.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार में सकल आधार पर 2,484.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इसबीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.22 प्रतिशत गिरकर 50.65 डालर प्रति बैरल पर आ गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)