जरुरी जानकारी | रुपये ने शुरुआती लाभ गंवाया, एक पैसे टूटकर 83.25 प्रति डॉलर पर

मुंबई, पांच अक्टूबर अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती लाभ गंवाते हुए अंत में एक पैसे की गिरावट के साथ 83.25 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ। अमेरिकी मुद्रा में मजबूती आने का असर रुपये पर पड़ा।

बाजार सूत्रों ने बताया कि रुपया सीमित दायरे में रहा, क्योंकि निवेशकों ने भारतीय रिजर्व बैंक के ब्याज दर पर निर्णय से पहले कारोबार से किनारे रहना पसंद किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.21 के भाव पर खुला। कारोबार के दौरान यह 83.30 से 83.16 प्रति डॉलर के दायरे में रहने के बाद अंत में 83.25 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव से एक पैसे की गिरावट को दर्शाता है। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 83.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, “डॉलर में सुधार के बाद भारतीय रुपये ने शुरुआती बढ़त गंवा दी, लेकिन अमेरिका के साप्ताहिक बेरोजगारी आंकड़ों और रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से पहले यह लगभग स्थिर बंद हुआ।”

परमार ने कहा कि रुपये को कच्चे तेल की कम कीमतों, केंद्रीय बैंक की डॉलर आपूर्ति और घरेलू शेयर बाजारों में सुधार से समर्थन मिला।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.79 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.98 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।

बीएसई का 30 शेयरों का सेंसेक्स 405.53 अंक की बढ़त के साथ 65,631.57 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 1,864.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)