रुपया 48 पैसे की बढ़त के साथ 76.39 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 17 अप्रैल भारतीय रिजर्व बैंक ने कोविड-19 महामारी से डगमगाई अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए शुक्रवार को कई उपायों की घोषणा की। इससे रुपये में भी सुधार दर्ज हुआ और यह 48 पैसे की बढ़त के साथ 76.39 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।

स्थानीय शेयर बाजारों में मजबूती के रुख से भी रुपये की धारणा सुधरी।

फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकान्त दास ने जिन उपायों की घोषणा की है उससे प्रणाली में तरलता की स्थिति बेहतर हो सकेगी और महामारी की वजह से बने वित्तीय दबाव को कम किया जा सकेगा।

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 76.59 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद अंत में 48 पैसे की बढ़त के साथ 76.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बृहस्पतिवार को रुपया 76.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

केंद्रीय बैंक ने रिवर्स रेपो दर को चौथाई प्रतिशत घटाकर 3.75 प्रतिशत कर दिया है। बैंकों द्वारा केंद्रीय बैंक के पास रखे जाने वाले कोष पर मिलने वाले ब्याज को रिवर्स रेपो दर कहा जाता है।

इस कदम से बैंक अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों को कर्ज देने को प्रोत्साहित होंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)