मुंबई, छह जून घरेलू शेयर बाजार के स्थिर रुख तथा विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 82.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक से पहले भागीदारों ने सतर्क रुख अपनाया हुआ है। माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रख सकता है।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर की मजबूती से भी रुपये पर दबाव रहा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.56 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की तेजी के साथ 82.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपये ने 82.56 प्रति डॉलर के उच्चस्तर को छुआ और यह 82.66 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक भी आया।
सोमवार को रुपया 82.63 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 104.12 हो गया।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.60 प्रतिशत घटकर 75.48 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 5.41 अंक की तेजी के साथ 62,792.88 अंक पर पहुंच गया।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को 385.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)