मुंबई, आठ अगस्त उम्मीदों के अनुरूप लगातार नौवीं मौद्रिक समीक्षा बैठक में मानक ब्याज दर को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखे जाने से रुपया बृहस्पतिवार को एक सीमित दायरे में रहा और कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले दो पैसे की गिरावट के साथ 83.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कमजोर घरेलू बाजार, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और विदेशी निधियों की धननिकासी ने रुपये पर दबाव डाला। हालांकि, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में गिरावट ने रुपये को तेज गिरावट से बचा लिया।
अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.94 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान रुपया 83.93 के ऊपरी और 83.97 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर रहा। कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसा कमजोर होकर 83.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
रुपया बुधवार को तीन पैसे की गिरावट के साथ 83.95 प्रति डॉलर पर रहा था।
सोमवार को रुपया 37 पैसे टूटकर डॉलर के मुकाबले 84.09 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था।
शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव और कमजोर घरेलू बाजारों के कारण रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। पश्चिम एशिया में चल रहे भू-राजनीतिक तनाव से भी रुपये पर दबाव पड़ सकता है।’’
हालांकि, कमज़ोर अमेरिकी डॉलर, रुपये को निचले स्तरों पर सहारा दे सकता है। रिजर्व बैंक द्वारा किसी भी तरह का हस्तक्षेप भी रुपये को सहारा दे सकता है।
चौधरी ने कहा, ‘‘कारोबारी अमेरिका के साप्ताहिक बेरोज़गारी दावों के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 83.75 रुपये से 84.20 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।’’
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.07 पर रहा।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.78 प्रतिशत गिरकर 77.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 581.79 अंक गिरकर 78,886.22 अंक जबकि निफ्टी 180.50 अंक घटकर 24,117.00 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 2,626.73 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)