जरुरी जानकारी | रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 83.27 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

मुंबई, छह अक्टूबर अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को दो पैसे टूटकर 83.27 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ। इससे पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने मौद्रिक समीक्षा बैठक के बाद नीतिगत रेपो दर को लगातार चौथी बार यथावत रखने का फैसला किया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के ऊंचे स्तर के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा बाजार से लगातार निकासी करने से रुपये पर दबाव रहा। हालांकि, घरेलू शेयर बाजार की तेजी से रुपये को समर्थन मिला और गिरावट सीमित रही।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.21 के भाव पर खुला। कारोबार के दौरान यह 83.28 से 83.18 प्रति डॉलर के दायरे में रहने के बाद अंत में 83.27 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव से दो पैसे की गिरावट को दर्शाता है।

भारतीय रिजर्व बैंक की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने लगातार चौथी मौद्रिक समीक्षा बैठक में सर्वसम्मति से रेपो को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला किया।

मुद्रास्फीति को लगातार एक जोखिम मानते हुए आरबीआई ने यह भी संकेत दिया कि वह कीमतों को लक्ष्य के करीब लाने के लिए बॉन्ड बिक्री का उपयोग करके नकदी को कम करेगा।

शेयरखान बाय बीएनपी परिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, “रुपये में थोड़ी तेजी आई क्योंकि आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति बैठक में नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा ताकि वह चार प्रतिशत मुद्रास्फीति के अपने मध्यम अवधि के लक्ष्य को प्राप्त कर सके।”

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.31 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84.14 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।

बीएसई का 30 शेयरों का सेंसेक्स 364.06 अंक की बढ़त के साथ 65,995.63 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 90.29 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिक्री की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)