जरुरी जानकारी | रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 83.51 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 10 जुलाई अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 83.51 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली आने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच रुपये में गिरावट आई।

डॉलर के कमजोर होने तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.49 पर अपरिवर्तित रुख के साथ खुला तथा कारोबार के दौरान 83.48 से लेकर 83.53 के दायरे में घूमने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की गिरावट के साथ 83.51 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे की तेजी के साथ 83.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में कमजोरी और डॉलर में सकारात्मक रुख के कारण रुपये में मामूली नकारात्मक रुख के साथ कारोबार होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘निवेशक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के अमेरिकी संसद में बयान और कल मुद्रास्फीति के आंकड़ों के आने से पहले सतर्क रह सकते हैं।’’

इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत घटकर 104.77 पर था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के जिंस एवं मुद्रा के उपाध्यक्ष-शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी के अनुसार, आगामी अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से विदेशी मुद्रा बाजार में अस्थिरता बढ़ने की उम्मीद है, जिसका असर रुपये पर भी पड़ सकता है।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.22 प्रतिशत बढ़कर 84.85 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 426.87 अंक की गिरावट के साथ 79,924.77 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 108.75 अंक की हानि के साथ 24,324.45 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 314.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)