जरुरी जानकारी | डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर 73.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.70 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान रुपया 73.66 रुपये के उच्चतम और 73.93 रुपये प्रति डालर के निचले स्तर पर पंहुचा। अंत में यह अपने पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले 26 पैसे की गिरावट लेकर 73.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को रुपया 73.61 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.22 पर पहुंच गया। वहीं, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.24 प्रतिशत बढ़कर 75.28 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 77.94 अंक और 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,927.33 अंक पर बंद हुआ। वही एनएसई निफ्टी 15.35 अंक तथा 0.09 फीसदी टूटकर 17,546.65 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,041.92 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)