जरुरी जानकारी | अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 73.03 पर आया

मुंबई, दो सितंबर अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया बुधवार को 16 पैसे गिरकर 73.03 पर बंद हुआ। विदेशों में अन्य मुद्राओं के समक्ष डालर के मजबूत होने से रुपया कमजोर पड़ा।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.10 प्रति डालर के भाव पर कमजोर खुला, उसके बाद यह मजबूत होकर दिन के कारोबार में 72.90 तक पहुंच गया। इसके बाद इसमें 73.13 तक गिरावट भी आई। अंत में यह बंद भाव के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 73.03 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: सभी श्रेणियों के केंद्रीय कर्मचारियों को मिलते ये महत्वपूर्ण भत्तें, जानें नियम.

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार के कारोबार में डालर के मुकाबले रुपया 73 पैसे की जोरदार बढ़त के साथ 72.87 रुपये प्रति डालर तक चढ़ गया था।

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूत को दर्शाने वाला डालर सूचकांक 0.26 प्रतिशत बढ़कर 92.58 अंक पर पहुंच गया।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: यहां सरकारी टीचरों की बल्ले-बल्ले, कोरोना काल में सैलरी बढ़ोतरी का हुआ ऐलान.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.88 प्रतिशत बढ़कर 45.98 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक अमेरिका में अगस्त माह के पीएमआई आंकड़ों में बढ़त सामने आने के बाद डालर सूचकांक में तेजी आई है।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के खुदरा शोध के उप- प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा, ‘‘भारतीय रुपया आज के सत्र में मामूली नुकसान के साथ मंगलवार के छह माह के उच्च स्तर से नीचे आ गया। उधर, अमेरिका में इंस्टीट्यूट फार सप्पलाई मैनेजमेंट (आईएसएम) के उम्मीद से बेहतर आंकड़े सामने आने के बाद डालर सूचकांक में बढ़त दर्ज की गई।’’

वकील का अनुमान है कि डालर प्रवाह जारी रहा और रिजर्व बैंक ने बाजार से दूर रहा तो रुपया मजबूत हो कर प्रति डालर 72.40 तक पहुंच सकता है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)