मुंबई, 18 अप्रैल घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख और विदेशी पूंजी निकासी के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 82.04 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि विश्व की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने तथा कच्चेतेल की कीमतों में गिरावट के कारण रुपये की गिरावट पर अंकुश लगा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.99 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव की तुलना में तीन पैसे की गिरावट के साथ 82.04 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान रुपये में 81.96 के उच्च स्तर और 82.09 के निम्न स्तर के बीच घटबढ़ हुई।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.01 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष, जतिन त्रिवेदी के मुताबिक, ‘‘रुपये पर विदेशी संस्थागत निवेशकों की गतिविधियों असर है। पिछले दो दिनों में यह कमजोर रहा है। इसलिए रुपये की गिरावट 82.00 के स्तर से नीचे की रही।’’
उन्होंने कहा कि व्यापारी इस सप्ताह यूरोपीय देशों से मुद्रास्फीति के आंकड़ों का भी इंतजार कर रहे हैं, जिससे डॉलर इंडेक्स में और अस्थिरता आ सकती है।
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.37 प्रतिशत घटकर 101.73 रह गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 183.74 अंक की गिरावट के साथ 59,727.01 अंक पर बंद हुआ।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.49 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को 810.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)