मुंबई, तीन अप्रैल अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 82.32 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशों में डॉलर के मजबूत होने तथा कच्चे तेल कीमतों में तेजी से निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.44 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 11 पैसे की गिरावट के साथ 82.32 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपये ने 82.31 के दिन के कारोबार के उच्चस्तर और 82.46 के निम्न स्तर को छुआ।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.21 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत बढ़कर 102.58 हो गया।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 5.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 84.11 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक, अनुज चौधरी के अनुसार, मजबूत डॉलर और कमजोर घरेलू हाजिर बाजार की वजह से रुपये में गिरावट आई है।
इस बीच, कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के ओपेक देशों के फैसले से वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेज वृद्धि हुई है।
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजे बृहस्पतिवार को आएंगे। इसके अलावा अमेरिका के नौकरियों के बाजार के आंकड़े भी आने हैं। ऐसे में निवेशकों के सतर्कता बरतने की उम्मीद है।
घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 114.92 अंक बढ़कर 59,106.44 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने सोमवार को 321.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)