जरुरी जानकारी | रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ 81.87 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 2 मई अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया मंगलवार को पांच पैसे की गिरावट के साथ 81.87 के भाव पर आ गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का नतीजा आने के पहले निवेशकों के बाजार से दूरी बनाए रखने से रुपये में यह कमजोरी दर्ज की गई।

कारोबारियों के मुताबिक, विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती से भी रुपये पर दबाव बना।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तेजी का रुख लेकर 81.75 प्रति डॉलर के भाव पर खुला। लेकिन इसने शुरुआती लाभ गंवा दिया और अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे की सुस्ती के साथ 81.87 के भाव पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपया 81.72 के उच्च स्तर और 81.95 के निचले स्तर तक गया।

शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 81.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। सोमवार को ‘महाराष्ट्र दिवस’ के मौके पर विदेशी मुद्रा विनिमय तथा शेयर बाजार बंद रहे थे।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत बढ़कर 102.30 हो गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 242.27 अंक की तेजी के साथ 61,354.71 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से पहले कारोबारियों ने डॉलर पर दांव लगाया जिससे रुपया पूरे दिन कमजोर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 3,304.32 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की थी।

इस सप्ताह भी सार्वजनिक अवकाश के कारण बाजार केवल तीन दिन खुले रहेंगे।

प्रेम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)