जरुरी जानकारी | अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का रुख

मुंबई, 30 सितंबर अमेरिका में राष्ट्रपति पद की पहली बहस के बाद निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया, जिसके चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सीमित दायरे में कारोबार हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.81 पर खुली, और फिर थोड़ी बढ़त हासिल करते हुए 73.79 के स्तर पर आ गई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में रुपये ने 73.86 के स्तर को भी छुआ।

यह भी पढ़े | हर सैलरी पाने वाले के मन में होते है इनकम टैक्स से जुड़े ये 8 सवाल.

घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली के बीच रुपया 73.77 पर कारोबार कर रहा था। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.86 पर बंद हुआ।

कारोबारियों ने बताया कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद की पहली बहस के बाद निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। इसके अलावा महीने के अंत में डॉलर की बोली और शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली से भी रुपये पर दबाव बना।

यह भी पढ़े | क्या आपका PAN Card असली है? चंद सेकंड में ऐसे करें पता.

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 93.92 पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सकल आधार पर 1,456.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.15 प्रतिशत गिरकर 40.56 डालर प्रति बैरल पर आ गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)