जरुरी जानकारी | रुपया 74.33 प्रति डॉलर पर एक पैसा नरम

मुंबई, 25 अगस्त घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के रुख के बीच मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले बंद से एक पैसे कमजोर हो 74.33 के स्तर पर लगभग अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि देश में विदेशीमुद्रा के निवेश के बढ़ने तथा सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच संदिग्ध रूप से भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के कारण रुपया लगभग स्थिरता का रुख लिए बंद हुआ।

यह भी पढ़े | JEE And NEET Exams Guidelines: जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षा से पहले NAT ने जारी की गाइडलाइन, छात्रों को करना होगा इन नियमों का पालन.

भारी उतार चढ़ाव भरे कारोबार के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 74.17 पर जोरदार तेजी के साथ खुला लेकिन दिन के कारोबार के दौरान यह तेजी कायम नहीं रह सकी। कारोबार के अंत में स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की गिरावट के साथ प्रति डालर 74.33 रुपये पर बंद हुई। सोमवार को यह 74.32 रुपये पर बंद हुआ था।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत गिरकर 93.18 के स्तर पर था।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: इस सरकारी पेंशन स्कीम में आप भी कर सकते है निवेश, बुढ़ापे में नहीं होगी पैसे की किल्लत.

शेयर बाजारों के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 219.07 करोड़ रुपये के लिवाली की।

वैश्विक तेल बाजार का मानक माने जाने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 0.27 प्रतिशत बढ़कर 45.25 डालर प्रति बैरल हो गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)