मुंबई, एक फरवरी घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के चलते शुरुआती कारोबार में रुपया में बढ़त देखी गई। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की बढ़त के साथ 74.45 पर पहुंच गया।
हालांकि, कच्चे तेल की ऊंची कीमतों की वजह से रुपया में बढ़त सीमित रही।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में संसद में केंद्रीय बजट 2022-23 प्रस्तुत करेंगी।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.53 पर खुला, फिर कुछ और बढ़त के साथ74.45 पर आ गया, जो 20 पैसे की बढ़त को दर्शाता है।
रुपया पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले 74.65 पर बंद हुआ था।
रिलायंस सिक्योरिटीज में वरिष्ठ रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने कहा कि निवेशकों का ध्यान अब अगले वित्त वर्ष के लिए पेश होने वाले बजट पर केंद्रित हो गया है।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.59 पर था।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.31 प्रतिशत बढ़कर 91.21 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 3,624.48 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)