Crude Oil: कच्चे तेल की कीमत घटने से डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे मजबूत
शेयर बाजार (Photo Credits: PTI)

मुंबई: कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत में गिरावट के बीच कारोबारी धारणा सुधरने से रुपये में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सुधार आया. अंतरबैंक विदेशी (Interbank Foreign) मुद्रा विनिमय बाजार (Currency Exchange Market) में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा (US Currency) के मुकाबले रुपया 16 पैसे की मजबूती के साथ 75.90 (अस्थायी) प्रति डॉलर (Dollar) पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयरों में भारी बिकवाली, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार धन निकासी तथा कोरोना वायरस (Corona Virus) के ओमीक्रोन (Mmicron) स्वरूप को लेकर चिंता बढ़ने जैसे तमाम कारणों की वजह से रुपये के लाभ पर थोड़ा अंकुश रहा. Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, इस सप्ताह 6 फीसदी उछला कच्चा तेल

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ खुला तथा कारोबार के दौरान गिरावट के साथ 76.16 तक पहुंच गया लेकिन बाद में उसमें सुधार आया. दिन के कारोबार के दौरान यह 75.83 प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक गया और अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे की तेजी के साथ 75.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को लेकर चिंता बढ़ने के बीच पिछले सप्ताह रुपया लगातार चौथे सप्ताह नुकसान में रहा था. इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 96.61 हो गया.

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 2.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.44 डॉलर प्रति बैरल रह गयी. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,189.73 अंक की गिरावट के साथ 55,822.01 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजारों के अस्थायी के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने शुक्रवार को 2,069.90 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)