देश की खबरें | रुद्रांक्ष, सिफत ने लगातार दूसरा ट्रायल जीता

नयी दिल्ली, 10 फरवरी महाराष्ट्र के रुद्रांक्ष पाटिल और पंजाब की सिफत कौर सामरा ने सोमवार को यहां ग्रुप ए निशानेबाजों के लिए राष्ट्रीय चयन ट्रायल में क्रमश: पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल और महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशंस टी2 मुकाबलों में जीत हासिल की।

इन दोनों शीर्ष अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजों ने रविवार को डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में टी1 ट्रायल भी जीते थे।

पुरुष एयर राइफल विश्व चैंपियन 2022 रुद्रांक्ष ने फाइनल में 253.3 अंक के साथ आसान जीत दर्ज की जबकि सिफत पूरी तरह से दबदबा बनाते हुए 469.8 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं जो उनके मौजूदा विश्व रिकॉर्ड से 0.2 अंक अधिक है।

पंजाब की ही सिमरनप्रीत कौर बरार ने 36 अंक के साथ महिला 25 मीटर पिस्टल टी1 जीता। उन्होंने ओलंपियन ईशा सिंह (रजत) और दोहरी ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर (कांस्य) को पछाड़ा।

दिन के पहले फाइनल में सिफत ने हफ्ते का तीसरा खिताब जीता। उन्होंने दो ट्रायल के अलावा राष्ट्रीय खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था।

सिफत क्वालीफिकेशन में 595 अंक के साथ शीर्ष पर रही और फिर 45 शॉट के फाइनल में शुरुआत से ही बढ़त बनाई। उन्होंने साथी ओलंपियन ओडिशा की श्रियांका सदांगी को 4.6 अंक से पछाड़ा। तेलंगाना की सुरभि रपोले ने कांस्य पदक जीता।

पूर्व विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में दो दिन में दूसरा ट्रायल जीता।

रुद्रांक्ष ने क्वालीफिकेशन में 633.0 अंक जुटाए और काउंट बैक में असम के हृदय हजारिका के बाद दूसरे स्थान पर रहे। हजारिका ने रजत पदक जीता।

फाइनल में रुद्रांक्ष शुरुआत से ही हावी रहे। उन्होंने 10.4 अंक के साथ शुरुआत और हजारिका को 24 शॉट के फाइनल में 1.9 अंक से पछाड़कर खिताब जीता। गुजरात के स्मित मोराडिया ने कांस्य पदक जीता।

पिछले साल ओलंपिक ट्रायल में शिकस्त के बाद सिमरनप्रीत ने महिला 25 मीटर पिस्टल टी1 में पेरिस खेलों की दोहरी पदक विजेता मनु भाकर और गत विश्व एयर पिस्टल मिश्रित टीम चैंपियन ईशा को पछाड़ा।

क्वालीफिकेशन में मनु 587 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं थी लेकिन फाइनल में पिछड़ गई। सिमरप्रीत ने ईशा को एक अंक से पछाड़कर ट्रायल जीता।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)