भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या के महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के दौरान हंगामा, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

उज्जैन (मप्र), 11 अगस्त : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के दौरान हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. यह जानकारी एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. यह घटना बुधवार को उस वक्त हुई, जब सूर्या इस प्रसिद्ध मंदिर का दर्शन करने पहुंचे थे. महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो में बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता सूर्या के मंदिर में प्रवेश करते समय उनके पीछा जाते दिख रहे हैं. वीडियो में गार्ड द्वारा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने से रोके जाने पर कार्यकर्ताओं को हंगामा करते देखा जा सकता है. अन्य वीडियो में वे मंदिर के बैरिकेड और दान पेटी धकेलकर नंदी गृह में पहुंचते नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें :CBI ने मवेशी तस्करी मामले में तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया

महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने कहा कि उन्होंने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. महाकाल पुलिस थाने के प्रभारी मुनेंद्र सिंह गौतम ने ‘’ को बताया कि मंदिर समिति की शिकायत पर पुलिस ने भाजयुमो के विक्रम ठाकुर और राघवेंद्र के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.