विदेश की खबरें | रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के एनएसए से बात की, दोनों से संवाद के रास्ते खुले रखने का आग्रह किया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

न्यूयॉर्क (अमेरिका), सात मई भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करने के कुछ घंटे बाद, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) से अनुरोध किया है कि वे संवाद के रास्ते खुले रखें और तनाव को बढ़ने नहीं दें। रुबियो के कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर विदेश विभाग ने पोस्ट किया, ‘‘आज विदेश मंत्री ने भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से बात की। उन्होंने दोनों देशों से संवाद के रास्ते खुले रखने और तनाव नहीं बढ़ने देने का आग्रह किया।’’

वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ‘‘हमलों के तुरंत बाद’’ रुबियो से बात की और उन्हें भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।

रुबियो ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार असीम मलिक से भी बात की।

रुबियो ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यह ‘‘जल्द खत्म हो जाएगा’’।

रुबियो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर करीब से नजर रख रहा हूं। उम्मीद है कि यह जल्द खत्म होगा और शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व दोनों के साथ बातचीत जारी रहेगी।’’

पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर भारत द्वारा किए गए हमलों पर पहली प्रतिक्रिया में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान लंबे समय से लड़ रहे हैं और लोगों को पता था कि ‘‘कुछ होने वाला है’’।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके पास दोनों देशों के लिए कोई संदेश है, तो उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, मैं बस उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्द खत्म हो जाए।’’

वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है।

भारतीय दूतावास ने कहा, ‘‘कार्रवाई नपी-तुली, जिम्मेदाराना थी और इस बात का ध्यान रखा गया कि यह और नहीं बढ़े। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य ठिकाने नइ को निशाना नहीं बनाया गया। केवल ज्ञात आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।’’

दूतावास ने कहा कि ‘‘हमलों के तुरंत बाद’’ एनएसए डोभाल ने रुबियो से बात की और ‘उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।’’

इस्लामाबाद में ‘जियो न्यूज’ ने बताया कि पाकिस्तान ने सीमा पार रात भर हुई सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच हालात के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को सूचित किया है।

साथ ही, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार को फोन कर बिगड़ती क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर चिंता व्यक्त की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)