देश की खबरें | आरएसएस ने प्रतिनिधि सभा की बैठक में मुलायम सिंह यादव, शरद यादव, शांति भूषण को श्रद्धांजलि दी

समालखा (हरियाणा), 12 मार्च राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने रविवार को यहां अपनी वार्षिक प्रतिनिधि सभा की बैठक में समाजवादी पार्टी (सपा) के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव, समाजवादी नेता शरद यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी आदि को श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन-दिवसीय बैठक रविवार को यहां शुरू हुई, जिसमें संगठन ने ऐसे राजनीतिक नेताओं और प्रख्यात हस्तियों को श्रद्धांजलि दी, जिनका पिछले एक साल में निधन हुआ है।

इस सूची में मुलायम सिंह यादव, शरद यादव और भूषण समेत 100 से अधिक नाम शामिल हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी और अभिनेता-फिल्म निर्माता सतीश कौशिक भी शामिल हैं।

बैठक के पहले सत्र में आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने उन सभी प्रतिष्ठित हस्तियों के नाम पढ़े जिनका पिछले एक साल में निधन हो गया। इसमें बीजू जनता दल के नेता नबकिशोर दास भी शामिल हैं।

इस सूची में छत्तीसगढ़ से भाजपा नेता सागर साहू, बुधराम करताम का नाम भी शामिल है जो नक्सली हिंसा में मारे गए। इसमें अभिनेता जावेद खान अमरोही और गायिका वाणी जयराम, उद्योगपति जमशेद जे ईरानी और विक्रम क्रिलोश्कर भी शामिल हैं।

इस सूची में संघ और उसके सहयोगी संगठनों के कुछ पदाधिकारियों के नाम भी शामिल हैं।

दीपक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)