Kerala: आरएसएस ने केरल में कार्यकर्ता की हत्या में आतंकवादी संलिप्तता का आरोप लगाया, एनआईए जांच की मांग की
संजीत (Photo Credits: Twitter)

पलक्कड (केरल): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केरल (Kerala) में उसके एक कार्यकर्ता की हत्या (Murder) में ‘आतंकवादी संलिप्तता’ थी. संघ ने इस मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) से जांच कराने की मांग की है. आरएसएस के सह सरकार्यवाह डॉ मनमोहन वैद्य (Manmohan Vaidya) ने ए संजीत के परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद यह बात कही. पलक्कड जिले में 15 नवंबर को संजीत (Sanjith) की हत्या कर दी गयी थी. Former Miss Kerala Accident: रहस्यमय तरीके से हुए हादसे में पुलिस ने होटल मालिक से पूछताछ की

उन्होंने मीडिया को दिये गये एक बयान में कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि यदि केरल की माकपा सरकार में न्याय नहीं मिलता तो इस मामले में केंद्र सरकार हस्तक्षेप करे. हम संजीत की हत्या के मामले में विस्तृत एनआईए जांच की भी मांग करते हैं क्योंकि हमलावरों का आतंकवादियों से संपर्क है.’’

वैद्य ने संघ कार्यकर्ता को निशाना बनाये जाने को ‘अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय’ बताया. उन्होंने कहा, ‘‘हम मृतक के परिवार के साथ डटकर खड़े हैं. बहुत दयनीय है कि केरल की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गयी सरकार इस तरह की हत्याओं को रोकने में विफल रही है.’’

संघ नेता ने आरोप लगाया कि ‘‘स्वयंसेवकों की चुन-चुनकर हत्या के मामलों में सत्तारूढ़ माकपा और इस्लामी ताकतों के बीच गुप्त समझौता’’ है. उन्होंने ‘निष्पक्ष जांच’ की मांग की. आरएसएस ने राज्य तथा केंद्र सरकार से भी अनुरोध किया कि ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) के ‘आतंकवादी संपर्कों तथा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों’ की जांच की जाए.

संगठन ने आरोप लगाया कि पीएफआई समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और शांति को बाधित करने के एकमात्र मकसद से काम करती है. उसने सरकार से देश में इस संगठन की गतिविधियों पर रोक लगाने का भी आग्रह किया. भाजपा और संघ परिवार ने आरोप लगाया कि पीएफआई की राजनीतिक इकाई सोशल डेमोक्रेटिक ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) संजीत की दिनदहाड़े हत्या में शामिल थी. पलक्कड के माम्बरम जिले में सोमवार को 27 वर्षीय आरएसएस स्वयंसेवक संजीत की उनकी पत्नी के सामने हत्या कर दी गई थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)