देश की खबरें | चक्रवात से हुआ 5,000 करोड़ रुपए का नुकसान, राज्य सरकार दे आर्थिक मदद: राकांपा सांसद
जियो

मुंबई, चार जून राकांपा सांसद सुनील तटकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘निसर्ग’ चक्रवात के कारण महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में करीब 5,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

उन्होंने राज्य सरकार से तटीय क्षेत्र के लिए विशेष आर्थिक पैकेज घोषित करने की मांग की।

यह भी पढ़े | बौखलायें पाकिस्तान की नापाक चाल, भारतीय डिप्लोमैट गौरव अहलूवालिया के घर के बाहर किया ISI एजेंट्स तैनात- करते हैं पीछा: देखें VIDEO.

तटकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री एवं राकांपा नेता अजित पवार से वित्तीय सहायता की अपील की।

एक बयान में कहा गया कि इस संबंध में रायगढ़ से लोकसभा सदस्य तटकरे ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को भी ज्ञापन दिया है।

यह भी पढ़े | सुरक्षा बलों ने राजौरी के कालाकोट इलाके में एक आतंकवादी को मार गिराया : 4 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सांसद ने कहा कि रायगढ़ के मुरुड में चक्रवात आया और उसके कारण रत्नागिरी एवं सिंधुदुर्ग के अलावा जिले में व्यापक स्तर पर सम्पत्ति का नुकसान हुआ।

उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक सूचना के अनुसार करीब 5,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, इसलिए सरकार को सर्वेक्षण कराना चाहिए और क्षेत्र में प्रभावित हुए लोगों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज घोषित करना चाहिए।

तटकरे ने कहा कि चक्रवात ने लोगों के घर, बाग, फसलें, मछुआरों की नौकाएं और वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए हैं और बिजली के तार टूट गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)