Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं को 21,000 करोड़ रुपये दिए गए: महाराष्ट्र के राज्यपाल
Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana

मुंबई, 26 जनवरी : महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने रविवार को कहा कि सरकार की लाडकी बहिन योजना के तहत 2.46 करोड़ महिलाओं को कुल 21,000 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई है. मुंबई के शिवाजी पार्क में गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने में देश में पहले स्थान पर है.

उन्होंने कहा, "मैं सभी से एक नया और मजबूत महाराष्ट्र बनाने का संकल्प लेने की अपील करता हूं. हम सभी को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के अपने सपने को साकार करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए." राज्य सरकार की लाडकी बहिन योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये प्रदान किए जाते हैं. यह भी पढ़ें : Uttarakhand Municipal Elections 2025: नगर निकाय चुनाव में भाजपा का शानदार प्रदर्शन, मेयर के 11 में से 10 पदों पर कब्जा किया

इस योजना ने पिछले साल भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति की विधानसभा चुनावों में जीत में प्रमुख भूमिका निभाई थी. राज्यपाल ने कहा कि इस योजना के तहत जुलाई से दिसंबर 2024 तक लगभग 2.46 करोड़ महिलाओं को लगभग 21,000 करोड़ रुपये का लाभ दिया गया है.